जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम पर पश्चिमी हिमालय में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखाई दे रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में बारिश तो वहीं जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है. कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में रविवार सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, श्रीनगर में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीर में आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. वहीं, कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है. कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सोनमर्ग में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने के कारण जम्मू कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है और पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. कश्मीर में बर्फबारी होने से वहां का मौसम गुलजार हो गया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए वहां पहुंच रहे हैं.
श्रीनगर का मौसम
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मौसम विभाग ने 22 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं. उसके बाद 23 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.
IMD के अनुसार, श्रीनगर में 19 से 22 फरवरी के बीच में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. उसके बाद 23 फरवरी से बादल छंटने लगेंगे और धूप निकलने लगेगी. वहीं इस पूरे हफ्ते श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -2.0 से 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.