स्की रिजॉर्ट औली इन दिनों स्कीयरों से गुलजार है. 3 वर्ष के बच्चों से लेकर 50 वर्ष तक के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंचकर बर्फ का लुफ्त उठा रहे हैं. इस साल देरी से हुई बर्फबारी से पर्यटक थोड़े मायूस जरूर थे पर फरवरी में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक बड़ी तादात में यहां आने लगे. होटल व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोग बेहद खुश हैं.