scorecardresearch
 

J&K: धार्मिक स्थलों पर हमला कर माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, ग्रेनेड जब्त, 3 गिरफ्तार

पुंछ के एसएसपी रमेश अंगराल ने कहा कि ये तीनों पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलरों से लगातार संपर्क में थे और इन्हें भारत में आतंकी हमले का निर्देश मिल रहा था.

Advertisement
X
पुलिस ने 6 ग्रेनेड जब्त किया है (फोटो-आजतक)
पुलिस ने 6 ग्रेनेड जब्त किया है (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान से मिलता था निर्देश
  • पुलिस ने 6 ग्रेनेड भी किया जब्त
  • पुंछ से तीन लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स ने आतंकियों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और धार्मिक स्थलों पर हमले की उनकी साजिश को नाकाम कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6 ग्रेनेड भी जब्त किए हैं.  

पुंछ के एसएसपी रमेश अंगराल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और इंडियन आर्मी की 49वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को जांच के दौरान एक वाहन में बैठे शख्स से पूछताछ की. शक होने पर पुलिस ने इस शख्स के साथ सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान इस शख्स ने स्वीकार कर लिया कि आतंकी गतिविधियों में शामिल है. इस शख्स का नाम मुस्तफा खान है है और ये गलूता हरनी का रहने वाला है. 

इस शख्स से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक शख्स का नाम है मोहम्मद यासीन और रईस अहमद. ये दोनों डब्बी बालाकोटे के रहने वाले हैं. इन तीनों लोगों ने आतंकी गितिविधियों में शामिल रहने की बात स्वीकार की है.  

Advertisement

तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस को कई सुराग मिले, इसके बाद पुलिस ने मुस्तफा खान के घर में छापा मारा जहां से पुलिस ने 6 ग्रेनेड बरामद किए हैं. 

एसएसपी रमेश अंगराल ने कहा कि ये तीनों पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलरों से लगातार संपर्क में थे और इन्हें भारत में आतंकी हमले का निर्देश मिल रहा था. पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि ये लोग पुंछ में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे ताकि साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा सके.

गिरफ्तार लोगों के पास मिले मोबाइल से ग्रेनेड फेंकने के तरीके बताते हुए वीडियो पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सुरक्षा बलों और पुलिस की बड़ी कामयाबी है क्योंकि आरोपी न सिर्फ आतंकी हमला करने वाले थे बल्कि शहर का अमन चैन भी छिनना चाहते थे.  

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 

 

Advertisement
Advertisement