उत्तर कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने एक बड़े आतंक विरोधी अभियान के हिस्से के रूप में आतंकी इम्तियाज अहमद कंडू की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. यूएपीए के तहत यह कार्रवाई की गई है. इम्तियाज अहमद कंडू, अब्दुल खलीक कंडू का बेटा है, और सोपोर में क्रालटेंग का रहने वाला है, जिसे UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. वह आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक प्रमुख हैंडलर था.
पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति में एक 13×12 फीट की जमीन शामिल है, जिसमें एक दुकान और एक कमरा है. यह संपत्ति क्रालटेंग, सोपोर में सर्वे नंबर 780 के तहत पड़ता है. यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन सोपोर में दर्ज FIR के तहत की गई है, जो आतंकी गतिविधियों से संबंधित है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने, मस्ती के मूड में हैं पर्यटक तभी आती है गोली चलने की आवाज...
अदालत से मंजूरी मिलने के बाद प्रॉपर्टी की गई जब्त
इस संपत्ति को CrPC की धारा 87 और 88 के तहत जब्त किया गया है. सोपोर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने अदालत से मंजूरी मिलने के बाद यह कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति आतंकियों को शरण देने और अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, अभिनंदन की गिरफ्तारी और पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट
आतंकियों के इकोसिस्टम को समाप्त करने के लिए होगा कारगर
यह कदम सोपोर में आतंकी समर्थक ढांचे को नष्ट करने में अहम साबित हो सकते हैं और इसके जरिए सीमा पार से संचालित हैंडलर्स को एक सख्त संदेश दिया गया है. जम्मू और कश्मीर पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने और शांति और सार्वजनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आतंकियों के इकोसिस्टम को ध्वस्त करने की कार्रवाई और मामले की जांच जारी है.