जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव है. इस बीच, पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है और LoC पर फायरिंग की जा रही है. बीती रात एक बार फिर पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर कई जगहों पर असामान्य छोटे हथियारों से गोलीबारी की. हालांकि, भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर घबराहट देखी जा रही है. इस गोलीबारी को भी उसी घबराहट का संकेत माना जा रहा है. LoC पर फरवरी 2021 से संघर्ष विराम समझौता लागू है. पाकिस्तान ने भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की आशंका में अपनी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.
बिना उकसावे के फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने 25-26 अप्रैल की रात अपनी कई चौकियों से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. यह घटना रातभर चली और पाकिस्तान की ओर से कई स्थानों पर गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को प्रभावी ढंग से जवाब दिया है. अभी तक किसी भी पक्ष से हताहत होने की सूचना नहीं है.
24 अप्रैल की रात भी PAK ने की थी फायरिंग
इससे पहले 24 अप्रैल को भी पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के LoC पर फायरिंग की की थी. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपनी कई चौकियों से गोलीबारी की थी. पाकिस्तान की तरफ से लगातार छोटे हथियारों से गोलीबारी की घटनाओं की सूचना मिल रही है. फिलहाल, भारतीय सेना बॉर्डर पर अलर्ट है और PAK को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान पिछले कुछ दिन से नियंत्रण रेखा पर कई सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान के उकसावे का जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है.
इससे पहले फरवरी में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी. उसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.
पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान गई
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ और 26 पर्यटकों की जान चली गई. भारत और पाकिस्तान दोनों ही हाई अलर्ट पर हैं. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. तीन संदिग्धों आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के स्केच जारी किए गए हैं. इनके हमले के पीछे होने का संदेह है. हमलावरों के बारे में विश्वसनीय सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.