यूपी और महाराष्ट्र के बाद अब जम्मू-कश्मीर में पत्रकार पर हमले की खबर आई है. मुफ्ती सरकार में कृषि मंत्री गुलाम नबी लोन हंजुरा के गार्ड्स पर एक पत्रकार को मंत्री के सामने ही बुरी तरह पीटने का आरोप है.
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मंत्री के लोगों ने पहले उसकी पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका उसने विरोध किया था. इसी बात पर मंत्री की सुरक्षा में खड़े जवानों ने पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया.
पत्रकार का कहना है कि उसे पीटने के लिए गार्ड्स को मंत्री लोन ने ही इशारा किया था.