
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. हालांकि, पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बताया कि श्रीनगर में शनिवार रात को धमाकों की आवाज सुनाई दी गई हैं. जिसके बाद एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है. दूसरी ओर, सीएम ने सीमा पार से हुई गोलीबारी के बाद प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में राहत और लोगों के निकासी के कार्यों की समीक्षा की.
सीजफायर का जिक्र कर भड़के CM उमर अब्दुल्ला
पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति तो जता दी. लेकिन, उसका पालन नहीं किया. सीएम उमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर के बीचोबीच एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है.
CM उमर ने की विस्थापित लोगों के लिए राहत कार्यों की समीक्षा
सीएम उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रदेश में चल रहे राहत और लोगों के निकासी के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जमीनी स्तर पर तेज और सटीक सूचना देने के लिए प्रभावी संचार-व्यवस्था बनाए रखा जाए.
सीएम उमर ने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की है कि वह ब्लैकआउट के दौरान सोलर लाइट्स बंद रखें. सीएम ने जिला स्तर पर इमरजेंसी फंड की उपलब्धा और उपयोग के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिया कि लोगों को जरूरी सामान तुरंत उपलब्ध कराया जाए.

सीएम उमर ने जम्मू स्थित जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक से आपात कालीन स्थिति में डॉक्टर, एंबुलेंस, दवाओं और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर चर्चा की.
कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने क्या कहा?
कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि राहत शिविरों में लोगों को मूलभूत चीजों की व्यवस्था की गई है. भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए हैं. लोगों तक सुविधाएं सुचारु रुप से पहुंच सके इसलिए नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गई है.