रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे पर निकल गए हैं. वे लद्दाख में तीन दिन तक रहेंगे. इस दौरान वे बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) के द्वारा बनाए गए इन्फ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा वे इस क्षेत्र में तैनात सैनिकों से भी वार्तालाप करेंगे.
लद्दाख जाने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा है ''दिल्ली से लद्दाख जा रहा हूं, अपनी यात्रा के दौरान मैं जवानों से बातचीत करूंगा. और BRO द्वारा बनाए गए अलग-अलग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन में शामिल होऊंगा. तीन दिन की यात्रा के दौरान उनका साथ देने के लिए आर्मी चीफ जनरल एम.एम. नरवणे भी रहेंगे.
चीन से तनाव के बीच कल लेह जाएंगे राजनाथ सिंह, पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा का लेंगे जायजा
BRO द्वारा लद्दाख क्षेत्र में कनेक्टिविटी के लिए सड़कों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है. BRO द्वारा बनाए जा रहे इन्हीं सड़कों और पुलों का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इसके पहले वे हाल ही में केरल के कोच्ची और कर्नाटक के कारवार(Karwar) भी गए थे.
सुबह करीब 11 बजे राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंच गए, जहां वे लेह में आर्मी के अधिकारियों और जवानों से मिले. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा ''सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों को 'वन रैंक, वन पेंशन' मुहैया कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वायदा पूरा किया है''
राजनाथ सिंह की तीन दिवसीय लद्दाख यात्रा कल भारत और चीन के बीच हुई कूटनीतिक वार्ता के बाद की जा रही है. जिसमें दोनों देशों ने तय किया है कि सभी सीमा विवादों को बातचीत से हल किया जाएगा. हाल ही में चीन ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारत चीनी क्षेत्र पर अधिग्रहण कर रहा है.