scorecardresearch
 

क्या भारत में लगी सबसे उम्रदराज महिला को वैक्सीन? उम्र 120 साल होने का दावा

उधमपुर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि वे अभी परिवार के दावे की पड़ताल कर रहे हैं. ये जानने का प्रयास है कि वो महिला सही में 120 वर्ष की हैं या नहीं.

Advertisement
X
भारत में लगी सबसे उम्रदराज महिला को वैक्सीन
भारत में लगी सबसे उम्रदराज महिला को वैक्सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में लगी सबसे उम्रदराज महिला को वैक्सीन?
  • परिवार का दावा, 120 साल उम्र
  • प्रशासन कर रहा दावे की पड़ताल

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण का काम भी काफी तेजी से चल रहा है. क्या बूढ़ा क्या जवान सभी अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन ले रहे हैं और एक बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं. अब इस टीकाकरण अभियान के बीच एक बूढ़ी दादी ट्रेंड करने लगी हैं. उनकी उम्र 120 साल बताई जा रही है और परिवार की तरफ से दावा कर दिया गया है कि वे वैक्सीन लगवाने वालीं सबसे उम्रदराज महिला हैं.

सबसे उम्रदराज महिला को वैक्सीन?

इस बूढ़ी दादी का नाम ढोली देवी बताया गया है और वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर में रहती हैं. परिवार की तरफ से जानकारी दी गई है कि ढोली देवी को कोरोना की वैक्सीन लग गई है और उनकी उम्र 120 साल है. परिवार लगातार जोर देकर कह रहा है कि ढोली वैक्सीन लगवाने वालीं सबसे उम्रदराज महिला हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से इस दावे पर अभी मुहर नहीं लगाई है.

उधमपुर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि वे अभी परिवार के दावे की पड़ताल कर रहे हैं. ये जानने का प्रयास है कि वो महिला सही में 120 वर्ष की हैं या नहीं. जब तक प्रशासन की तरफ से इस दावे पर मुहर नहीं लगाई जाती, इसे सिर्फ अटकलों के बाजार को गर्म करने वाला बताया जा रहा है. लेकिन अगर वो महिला 120 साल की ही निकलती हैं, तो उन्हें वैक्सीन लगवाने वालीं सबसे उम्रदराज महिला का तमगा मिल सकता है.

Advertisement

क्लिक करें- कोरोना से मौत पर केजरीवाल सरकार परिजनों को देगी 50 हजार मुआवजा, पेंशन का भी ऐलान 

भारत में टीकाकरण की रफ्तार धीमी

भारत के टीकाकरण अभियान की बात करें तो पूरी दुनिया के लिहाज से देश ने कम समय में कई लोगों को टीका लगा दिया है. 115 दिन के अंदर भारत में 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया है. इस तरह से भारत ने दोनों चीन और अमेरिका को पछाड़ दिया है. देश की जनसंख्या के लिहाज से जरूर टीकाकरण की रफ्तार अभी धीमी कही जा रही है, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो देश इस मामले में भी नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. अब आने वाले दिनों में दूसरे देशों की भी कई वैक्सीन भारत के बाजार में उतरने जा रही हैं, ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ेगी और कम समय में ज्यादा लोगों को टीका भी लगाया जा सकेगा. (रिपोर्ट- सुनील)


 

Advertisement
Advertisement