जम्मू-कश्मीर की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने मंगलवार को आतंकवाद के आरोप में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन पर आरोप है कि ये व्यक्ति जेल में बंद आतंकियों को सिम कार्ड पहुंचाने की साजिश में शामिल थे.
CIK के अनुसार, इन व्यक्तियों ने जेल के अंदर सिम कार्ड की तस्करी करने और उन्हें आतंकियों तक पहुंचाने की साजिश रची थी. इस साजिश में ऐसे कैदी भी शामिल हैं जो नार्को-टेररिज्म, ड्रग्स और आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
पिछले हफ्ते CIK ने सेंट्रल जेल में छापा मारा था, जिसमें उन्होंने उन कैदियों के साथ मिलकर इन संदिग्धों की ओर से सिम कार्ड जेल के अंदर पहुंचाने के सबूत हासिल किए. यह सिम कार्ड आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाते थे, जिसकी पुष्टि जांच के दौरान हुई.
कौन सी टेलीकॉम कंपनियों के विक्रेता थे शामिल
फिलहाल CIK यह जांच कर रही है कि कौन-कौन सी टेलीकॉम कंपनियों के विक्रेता इन सिम कार्डों को जारी करने में शामिल थे. इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं क्योंकि जांच की कार्रवाई जारी है.
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध अनंतनाग जिले के दाऊदपोरा, श्रीनगर जिले के कमरवारी और कर्सू पदशाहीबाग और बांदीपोरा जिले के नाथपोरा और कालूसा इलाकों से जुड़े हैं. CIK आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने को लेकर लगातार अभियान चला रही है.