कोरोना के चलते लॉकडाउन और पाबंदियों में छूट मिलते ही लापरवाहियों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिनमें लाोग खुलेआम कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. सरकार और प्रशासन की सारी तैयारी और योजना इन लापरवाहियों की भेंट चढने का खतरा बन रहा है. इस बीच Himachal के McleodGanj में Mask न पहनने वाले सैलानियों को टोकते हुए इस Child का Video Social Media पर काफी Viral हुआ. लोगों ने बच्चे की पहल को काफी सराहा भी. हालांकि हर कोई जानना चाहता था कि ये Who is this child and why he is doing this? जानने के लिए देखिये ये Video.