scorecardresearch
 
Advertisement

100 से ज्यादा गावों पर बह जाने का खतरा, देखें Bihar में बाढ़ के कहर की तस्वीरें

100 से ज्यादा गावों पर बह जाने का खतरा, देखें Bihar में बाढ़ के कहर की तस्वीरें

बिहार में प्रलयकारी बाढ़ का मंजर है, कुछ उत्तरी बिहार में कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. मोतिहारी, दरभंगा और गोपालगंज में स्थितियां भयावह है. कहीं मकान डूब रहे हैं, कहीं दुकान डूब रही हैं तो कहीं इंसान डूब रहे हैं. कुदरत ने बर्बादी की ऐसी गिरहें खोली है कि मोतिहारी में खुशियों की गठरियां डूब गई हैं. लहरों ने पहले मकान की देहरी लांघी और फिर कटान ने नींव को इस कदर धकेला कि मकान मिट्टी हो गया. मोतिहारी में आने के लिए आपको इस समय कोई वाहन नहीं, नाव की जरूरत होगी. आलम ये है कि मोतिहारी के ढाका अनुमंडल में बनकटवा देवापुर पताही चिरैया बंजरिया त्राहिमाम कर रहे हैं. 100 से ज्यादा गावों पर बाढ़ में बह जाने का खतरा मंडरा रहा है. देखें बिहार से ये खास रिपोर्ट.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar conducted an aerial survey of flood-affected areas of West Champaran and East Champaran on Tuesday.The state is witnessing flood situation in several districts due to heavy downpour. In this video, watch ground report from Bihar.

Advertisement
Advertisement