लगातार दो दिनों तक हुए मूसलाधार बारिश से हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई है. कुल्लू का भुंतर इलाका इस तबाही का एपिसेंटर रहा. आसमानी आफत का आलम ये रहा कि यहां घर से लेकर दुकान तक सब मलबे में तब्दील हो गए हैं. जीरो से देखें आजतक की रिपोर्ट.