हिमाचल प्रदेश का कुल्लू एक बार फिर ब्यास नदी की प्रचंड लहरों की चपेट में आ गया है. बीते दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. कुछ ही घंटों में कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. कुल्लू के रामशिला से लेकर मनाली के बाहन तक लोग दहशत में हैं. कहीं घर खाली करवाए जा रहे हैं तो कहीं लोग सामान सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं.