scorecardresearch
 
Advertisement

Kangra: 'दोनों पार्टियों ने मिलकर लूटा और केजरीवाल को दे रहे गाली', कांगड़ा में बोले दिल्ली सीएम

Kangra: 'दोनों पार्टियों ने मिलकर लूटा और केजरीवाल को दे रहे गाली', कांगड़ा में बोले दिल्ली सीएम

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने मिलकर प्रदेश को लूटा और अब हर भाषण में केजरीवाल को गाली देते रहते हैं. जयराम ठाकुर के बयान के जवाब में दिल्ली सीएम ने कहा की दिल्ली मॉडल मतलब ईमानदार सरकार. ठाकुर ने ट्वीट करके लिखा था कि हिमाचल में ईमानदार सरकार इसलिए नहीं हो सकती कि सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं? इसपर केजरीवाल ने उन्हें जमकर घेरा. देखें और क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल.

Delhi CM Arvind Kejriwal reached Kangra, Himachal Pradesh today. He targeted the BJP and Congress here. He said that both the governments looted the state and now they keep abusing Kejriwal in every speech. Watch what else CM Arvind Kejriwal said.

Advertisement
Advertisement