आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल मतलब ईमानदार सरकार. ट्वीट में लिखा कि हिमाचल में ईमानदार सरकार इसलिए नहीं हो सकती कि सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं? सवाल परिस्थितियों का नहीं, नियत का है जयराम जी. 'आप' की नीयत साफ है. पंजाब, दिल्ली की तरह हिमाचल में भी पार्टी ईमानदार सरकार देगी.

हिमाचल के सीएम ने यह बयान दिया था
सीएम जयराम ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरे को लेकर कहा था कि केजरीवाल चुनाव को लेकर हिमाचल में लगातार दौरे कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल में दिल्ली मॉडल स्वीकार नहीं किया जाएगा. यहां की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं.

कांगड़ा में जनसभा करेंगे केजरीवाल
हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब में जीत के बाद तमाम राज्यों में पैर पसारने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी की नजर हिमाचल प्रदेश पर भी है, इसलिए वह चुनाव से पहले यहां सक्रिय हो गई है. इसी सिलसिले में अरविंद केजरीवाल शनिवार को कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह मंडी में रोड शो कर चुके हैं.
आप हिमाचल के अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में
एक तरह जहां आप हिमाचल प्रदेश में पैर जामने की कोशिश कर रही है वहीं उनके पदाधिाकरी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. 9 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी , संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. फिर 12 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की राज्य महिला मोर्चा की प्रमुख कई नेताओं के साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं.
जयराम ठाकुर ही होंगे सीएम उम्मीदवार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 10 अप्रैल को यह साफ कर दिया था कि पार्टी जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि टिकट वितरण में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि कौन से कैंडिडेट सीट जीत सकते हैं.