हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज (29 अक्टूबर) शिमला में आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' का मंच सजेगा. आजतक के इस खास आयोजन में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इस खास आयोजन में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस के हिमाल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे.
'पंचायत आज तक' का आयोजन शिमला के रेडिसन होटल में सुबह 11.15 बजे से शाम सात बजे तक होगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर दोपहर 12 बजे ‘मोदी दिलाएंगे जीत’ सत्र के तहत हिमाचल चुनाव पर चर्चा करेंगे. दोपहर 12.45 बजे अभिनेत्री कंगना रनौत भी अपने मन की बात करेंगी.
लंच के बाद एक बार फिर से सियासी मंच सजेगा. इस दौरान 2.15 बजे हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ‘किसमें कितना है दम’ सत्र में शामिल होंगे. दोपहर तीन बजे राज्यसभा सांसद और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ‘कांग्रेस करेगी कमाल’ सेशन के तहत कांग्रेस की चुनावी तैयारियों और रणनीति पर बात करेंगे.
दोपहर 3.30 बजे हिमाचल में ‘किसकी हुकूमत’ सत्र में हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज, कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु, हिमाचल में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर अपनी-अपनी पार्टियों की जीत की संभावनाओं पर बात करेंगे.
शाम 4.15 बजे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने नेतृत्व में बीजेपी की दोबारा सत्ता में वापसी की संभावनाओं पर बात करेंगे तो वहीं वकांग्रेस की प्रतिभा सिंह भी चुनाव में अपने दल की संभावनाओं को लेकर बात करेंगी. अंत में कार्यक्रम का समापन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सत्र के साथ होगा.