हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. मैदानी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रूख कर रहे हैं, जिससे पर्यटन स्थलों में लगातार जाम लग रहा है. सोलन, कसौली, चायल और शिमला पूरी तरह पर्यटकों से पैक हैं. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है. गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हो गई हैं.
लंबे ट्रैफिक जाम से सैलानियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल के उच्च क्षेत्रों में मई और जून में बर्फबारी हुई है. इससे प्रदेश का मौसम सुहावना है. गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक परिवार सहित पहाड़ों पर आ रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि मनाली के होटल 80 से 90 फीसदी भरे चल रहे हैं, जबकि वीकेंड में मनाली के तमाम होटल फुल हैं.
आजतक से खास बातचीत में पर्यटकों ने बताया कि हिमाचल का मौसम बहुत अच्छा है. इसके चलते यहां भारी भीड़ उमड़ी हुई है. ट्रैफिक जाम की वजह से होटल पहुंचने में तीन से चार घंटो की देरी हुई है. वहीं, एक पर्यटक गौरव ने बताया कि दिल्ली में 41 डिग्री तापमान है. हिमाचल में मौसम सुहावना है. हालांकि, ट्रैफिक जाम की वजह से परेशानी हुई है.
मनाली में हर दिन पहुंच रहे 2200 से 2400 पर्यटक वाहन
ग्रीन टेक्स बेरियर मनाली के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाएं तो पिछले सप्ताह में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. रोजाना 2200 से 2400 पर्यटक वाहन मनाली में प्रवेश कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, बीते साल के मुकाबले अप्रैल महीने में इस साल 8800 ज्यादा पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं, जबकि मई महीने में 11 हज़ार से ज्यादा पर्यटक वाहन आए हैं. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बाद अब मनाली के कई स्थानों में जाम की स्थिति भी बननी शुरू हो गई है. इसे देखते हुए मनाली में जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है.