scorecardresearch
 

Himachal Pradesh: कोच्ची से बिलासपुर पहुंचा क्रूज, गोबिंद सागर झील में पर्यटक ले सकेंगे आनंद

बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में पर्यटक क्रूज का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा गोबिंद सागर झील को बिलासपुर के कंदरौर से भाखड़ा बांध के 15 किलोमीटर पीछे तक वाटर स्पोर्ट्स का भी आयोजन भी होगा. अक्टूबर महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस क्रूज का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
X
बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में चलेगा क्रूज
बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में चलेगा क्रूज

बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में पर्यटक क्रूज का मजा ले सकेंगे. क्रूज का संचालन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गोबिंद सागर झील पर बने मंडी भराड़ी पुल के पास से किया जाएगा. फोरलेन से आने वाले पर्यटक इस जगह पर आसानी से पहुंच सकेंगे. अक्टूबर महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस क्रूज का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा हाईटेक स्पीड मोटरबोटस, जैट स्की व रेस्क्यू बोट्स बिलासपुर पहुंच चुके हैं. शिकारा भी जल्द ही बिलासपुर पहुंचेगा. 

जानकारी के मुताबिक क्रूज का संचालन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गोबिंद सागर झील पर बने मंडी भराड़ी पुल के पास से किया जाएगा. फोरलेन से आने वाले पर्यटक इस जगह पर आसानी से पहुंच सकेंगे. प्रदेश में यह पहला मौका होगा जब गोवा की तरह पर्यटक यहां भी क्रूज का आनंद ले सकेंगे.

कोच्चि से क्रूज मोटरबोट बिलासपुर पहुंची

बताया जा रहा है कि गोबिंद सागर झील को बिलासपुर के कंदरौर से भाखड़ा बांध के 15 किलोमीटर पीछे तक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए अधिसूचित किया गया है. बिलासपुर प्रशासन की तरफ से एक कंपनी को स्टीमर, क्रूज, जेटी आदि को व्यावसायिक रूप से चलाने के लिए टेंडर किया है. कंपनी के स्टीमर, जेटी पहले ही पहुंच चुके है, अब 60 सीटर क्रू ज पहुंच गया है. 

गोवा की तरह पर्यटक बिलासपुर में भी क्रूज का आनंद ले सकेंगे

Advertisement

वहीं टेंडर प्रक्रिया को मंजूरी देने के लिए जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पर्यटन विभाग के सचिव और निदेशक का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोलडैम में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का शुरू होना विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

(रिपोर्ट- मुकेश कुमार)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement