सोनीपत में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है. इस कारण पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के गांव मोहना से सामने आया है. यहां दिन दहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जान ले ली. इस घटना में रवि नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मोहाना गांव में रवि रोजाना की तरह आज भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था. इस दौरान बताया जा रहा है कि गांव के चौक पर ही तीन अज्ञात बदमाशों ने रवि पर गोलियां चला दी. रवि को 6 से 7 गोलियां लगी है. गोली लगने के बाद रवि की मौके पर मौत हो गई.
बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था युवक
रवि का भाई दीपक हत्या के मुकदमे में जेल में बंद है. इस कारण इस घटना को रंजिश से मामले को जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल मुहाना थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि रवि बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गया था और वहीं पर उसे गोलियां मारी गई है.
रवि को मारी गई सात से आठ गोलियां
मामले में जानकारी देते हुए मुहाना थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारी गई है. मृतक रवि गांव मोहना का रहने वाला है. रवि अपने बच्चों को स्कूल में छोड़ने के लिए आया था. इस दौरान रवि को गोलियां मारी गई है. मौके से 7 से 8 खोल मिले हैं और इतने निशान रवि के शरीर पर भी हैं. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। रवि एक निजी कंपनी में काम करता था.