scorecardresearch
 

नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन हुई भावुक- भाई जिंदा था, कोई मदद नहीं आई, सीएम बोले- जिसने मारा है वो मरेगा

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बहन सृष्टि ने भावुक होते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहा कि भाई जिंदा था पर कोई मदद नहीं मिली. सीएम ने आश्वासन दिया कि जिसने मारा है वो भी मरेगा. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

Advertisement
X
विनय नरवाल के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बहन सृष्टि ने भावुक हुई
विनय नरवाल के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बहन सृष्टि ने भावुक हुई

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार बुधवार को हरियाणा के करनाल में किया गया. हजारों की भीड़ नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंची. इसी दौरान एक भावुक क्षण में उनकी छोटी बहन सृष्टि ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करते हुए दर्द भरे आरोप लगाए.

रोते हुए सृष्टि ने कहा कि उनका भाई विनय नरवाल जिंदा था लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि अगर वहां आर्मी होती तो मेरा भाई बच सकता था, कोई नहीं आया. जिसने मारा वो भी मरना चाहिए.

नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन ने बयां कि दर्द

इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सृष्टि को ढांढस बंधाते हुए कहा कि जिसने मारा है वो भी मरेगा. वो बार-बार सृष्टि के सिर पर हाथ रखकर उसे हिम्मत देते नजर आए.

इस भावुक क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अंतिम संस्कार में शामिल लोग भी इन पलों को देखकर भावुक हो गए. सृष्टि ने भाई का अंतिम संस्कार खुद किया, जो पूरे इलाके के लिए एक मार्मिक पल था.

बुधवार को हुआ नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार 

Advertisement

नेवी अधिकारी की शहादत से पूरा गांव और परिवार शोक में डूबा हुआ है. विनय की बहन का यह दर्द सरकार और सिस्टम पर सवाल भी खड़े कर गया. मुख्यमंत्री ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement