scorecardresearch
 

पोस्ट ऑफिस से 'मुर्दे' निकाल ले गए 27 लाख! अफसर बोले- और ज्यादा हो सकती है रकम

हरियाणा के सोनीपत में फर्जीवाड़ा कर मृत पेंशनधारकों के खातों से करीब 27 लाख रुपये निकाल लिए गए. इस मामले में विभाग की शिकायत के आधार पर दो डाक कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतकों के खातों से फर्जी अंगूठे, हस्ताक्षर व झूठी गवाही के जरिए रुपये निकाले गए.

Advertisement
X
पोस्ट ऑफिस सोनीपत.
पोस्ट ऑफिस सोनीपत.

हरियाणा के सोनीपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां मृत पेंशन धारकों के खाते से लाखों की पेंशन निकाल ली गई. दरअसल, सोनीपत के गांव बजाना खुर्द के डाकघर में दो कर्मचारियों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के करीब 27 लाख रुपये का गबन कर डाला. विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.

आरोप है कि मृतकों के खातों से फर्जी अंगूठे, हस्ताक्षर और झूठी गवाही के जरिए यह रुपये निकाले गए. एक कर्मचारी पर करीब 25.33 लाख और दूसरे पर 1.65 लाख के गबन का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाल लिए रुपये

सोनीपत मंडल के डाकघर अधीक्षक ने गन्नौर पुलिस को बताया कि खरखौदा के वार्ड-7 निवासी ऋषिराज नवंबर 2005 से सितंबर 2019 तक गांव बजाना खुर्द में शाखा डाकपाल के पद पर रहे. ऋषिराज ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन) की राशि का गबन किया है. उसने मृत खाता धारकों के खातों में से अलग-अलग समय फर्जी अंगूठा निशान व हस्ताक्षर कर और झूठी गवाही दिखाकर एक लाख 65 हजार 800 रुपये निकाल लिए.

डाक विभाग की ओर से नहीं की गई कोई रिकवरी

Advertisement

आरोप है कि इस मामले में दूसरा डाकपाल पवन कुमार भी शामिल है. पवन कुमार पर 25 लाख 33 हजार 700 रुपये के गबन का आरोप है. थाना गन्नौर में पुलिस ने डाकपाल ऋषिराज व पवन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज कर लिया है. डाक विभाग की तरफ से अब तक मामले में कोई रिकवरी नहीं की गई है. मामले में जांच जारी है.

डाक विभाग के अधिकारी बोले- और ज्यादा हो सकती है गबन की राशि

डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गबन की राशि और भी ज्यादा हो सकती है. डाक विभाग ने पुलिस को ऋषिराज के खिलाफ पांच बार शिकायत दी. डाक विभाग की तरफ से मई 2022, जुलाई 2022, सितंबर 2022 व नवंबर 2022 को शिकायत दी गई.

इसके बाद 20 जनवरी को भी शिकायत दी गई. इस पर जांच के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज किया है. वहीं पवन कुमार के खिलाफ पहले गोहाना डाकघर निरीक्षक ने अप्रैल 2022 को शिकायत दी थी. अब पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है.

मामले को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी?

गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सोनीपत मंडल के डाकघर अधीक्षक ने शिकायत में कहा है कि बजाना खुर्द में स्थित डाकघर के डाकपाल ने मृत पेंशन धारकों की पेंशन का गबन किया है. ऋषिराज और पवन नाम के डाकपाल पर केस दर्ज किया गया है. इन दोनों ने करीब 27 लाख रुपये का गबन किया है. शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में गहनता से जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement