scorecardresearch
 

पड़ोसी ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, फिर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को सलमान नाम का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया. फिर उसके साथ रेप किया. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से नाबालिग को भी बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हरियाणा के सोनीपत में एक नाबालिग को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया फिर रेप किया. पीड़ित की मां के शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडली थाना में एक महिला ने शिकायत दी थी कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला सलमान उसके पड़ोस में रहता था. वह उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ वह कुछ भी कर सकता है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए सलमान को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में की पेश

पुलिस की पूछताछ और नाबालिग के मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी सलमान ने नाबालिग से रेप किया था. इसी आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश की है. आरोपी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

मामले में थाना प्रभारी ने कही ये बात

कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि हमें थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है और उसके साथ रेप भी किया गया है. आरोपी सलमान उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement