scorecardresearch
 

'राशन कार्ड नहीं, जॉब चाहिए...', टूरिज्म चेयरमैन से बोली लड़की, जवाब मिला- खैरात में नहीं

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन बुढ़ाना गांव के लोगों की पेंशन की सूची पढ़ रहे थे. तभी उनके सामने एक युवती पहुंच गई. भाषण के बीच ही उसने कहा कि सर हमें राशन कार्ड नहीं जॉब चाहिए. लाल-गुलाबी राशन नहीं, हर घर में नौकरी चाहिए. ग्रुप-D की नौकरी का क्या हुआ. लड़की के सवालों का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
टूरिज्म चेयरमैन से अपनी बात कहती लड़की.
टूरिज्म चेयरमैन से अपनी बात कहती लड़की.

हरियाणा के गांव-गांव BJP की विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है. इसके जरिए मंत्री, विधायक सहित तमाम नेता जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी के बुढ़ाना गांव यात्रा पहुंची. इसमें हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव मुख्य अतिथि थे. 

डॉ. अरविंद यादव बुढ़ाना गांव के लोगों की पेंशन की सूची पढ़ रहे थे. तभी उनके सामने एक युवती पहुंच गई. भाषण के बीच ही उसने कहा कि सर हमें राशन कार्ड नहीं जॉब चाहिए. लाल-गुलाबी राशन नहीं, हर घर में नौकरी चाहिए. ग्रुप-D की नौकरी का क्या हुआ. लड़की के सवालों का वीडियो भी सामने आया है.

'नौकरी खैरात में किसी को भी नहीं मिलेगी'
 
वीडियो में अरविंद यादव को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि नौकरियां सरकार की लिमिटेशन है. मोदी जी ने कितनी सारी योजनाएं बना रखी हैं. अपने पैरों पर खड़े हो. सरकार की मदद चाहिए तो चलो. नौकरियों के भरोसे जो लोग रहेंगे, उसमें कंपटीशन है. जो बच्चे मेहनत कर रहे है, उन्हें इस सरकार में नौकरी मिल रही है. नौकरी खैरात में किसी को भी नहीं मिलेगी.

Advertisement

'आज तक इतनी नौकरियां नहीं मिली होंगी'

उन्होंने आगे कहा, हरियाणा बनने के बाद आज तक इतनी नौकरियां नहीं मिली होंगी, जितनी मनोहर सरकार ने पिछले 9 साल में दी हैं. मगर, ये मेरिट के आधार पर दी हैं. सिफारिश पर किसी को नौकरी नहीं मिलती. बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर रोज एक विधानसभा के दो-दो गांवो को कवर किया जा रहा है. 

देखें वीडियो...

अरविंद यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement