scorecardresearch
 

गजब चोर: गाड़ी का लॉक तोड़ा और फिर उसी के अंदर सो गया, सुबह कार मालिक ने देखा तो फिर...

हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के तीन नंबर इलाके में आज सुबह लोग उसे वक्त लोग चौंक गए, जब गाड़ी के अंदर एक चोर सोते हुआ मिला. गाड़ी मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसके पास से नशे का सामान और कार चोरी करने के कई टूल्स मिले हैं. 

Advertisement
X
सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को कार से निकालकर किया गिरफ्तार.
सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को कार से निकालकर किया गिरफ्तार.

गाड़ी चोरी करने आया चोर नशे में गाड़ी में ही सो गया. अजीबोगरीब ये मामला हरियाणा के फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके का है. वहां देर रात एक चोर ईको वैन चोरी करने के लिए आया. उसने गाड़ी का लॉक तोड़ा और फिर गाड़ी के अंदर ही सो गया. 

मामले का पता तब चला, जब सुबह गाड़ी मालिक गाड़ी सफाई करने के लिए पहुंचा. उसने देखा कि गाड़ी के अंदर एक युवक सोया हुआ था, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. गाड़ी मालिक रवि के मुताबिक, वो रात को अपनी ईको वैन को रोज की तरह पार्क करके सो गए थे. 

यह भी पढ़ें- CBI अफसर बन 7 घंटे तक किया डिजिटल अरेस्ट, DU में साइंटिस्ट की मां से यूं ठगे 4 लाख रुपए

सुबह जब वो वैन की साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे, तो उसने देखा की गाड़ी के ड्राइवर साइड का लॉक टूटा हुआ है. कार के अंदर एक युवक लेटा हुआ है, जिसे देखकर रवि के होश उड़ गए. रवि ने इसकी सूचना तुरंत तीन नंबर पुलिस चौकी को दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को उठाया 

Advertisement

इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी को ईको वैन में ही सोता पाया. इसके बाद उसे जगाकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, आरोपी चोरी करने आया था, लेकिन अधिक नशा करने के चलते चोर ईको वैन में ही नशे की हालत में सो गया.  

पुलिस ने बताया चोर के पास से नशे का सामान भी बरामद हुआ है. रवि के मुताबिक, चोर ने उनकी वैन का राइट साइड का दरवाजे का लॉक और गियर लॉक भी तोड़ दिया था. चोर के पास चोरी करने में इस्तेमाल करने वाले कई प्रकार के टूल्स भी बरामद किए गए हैं.

फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस का मानना है कि आरोपी से और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement