अंबाला के कैंट क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय नितिन वर्मा और पंजाब रोपड़ की 23 वर्षीय आरुषि की शादी इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. नितिन की लंबाई 3 फीट 8 इंच और आरुषि की 3 फीट 6 इंच है. इसके बावजूद दोनों ने पूरे आत्मविश्वास और प्यार से शादी कर समाज को नई दिशा दी है.
यह शादी अंबाला छावनी के एक निजी पैलेस में हुई, जहां सादगी के साथ दोनों ने जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं. खास बात यह रही कि इस विवाह में दहेज जैसी कोई प्रथा नहीं निभाई गई.
3 फीट 8 इंच का दूल्हा और 3 फीट 6 इंच की दुल्हन
नितिन के रिश्तेदार ने रोपड़ में आरुषि को देखा और रिश्ता तय कराया. जब नितिन का परिवार शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा, तो आरुषि के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बिना दहेज शादी की बात रखी गई.
आरुषि के परिवार ने इस बात को खुले दिल से स्वीकार किया और शादी को सादगी और खुशी से पूरा किया गया. शादी में शामिल हर शख्स इस जोड़ी की सराहना करता नजर आया.
अंबाला में शादी बनी चर्चा का विषय
नितिन और आरुषि आज खुश हैं और अपने रिश्ते को एक मिसाल मानते हैं. यह जोड़ी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो अब भी रिश्तों को कद, रंग या पैसे से तौलते हैं.