अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर सुबह गृहमंत्री अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती की, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रथ के आगे झाड़ू लगाया और यह महायात्रा आरंभ हुई. इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, क्योंकि यह आस्था, विश्वास और परंपरा का पर्व है, और आज का यह विशेष दिन होता है जब भगवान स्वयं भक्तों के द्वार जाते हैं, भक्तों के पास निकलते हैं.