गुजरात में मूसलाधार मुसीबत बरसी है. कई शहर लबालब हैं, लेकिन जूनागढ़ के हालात बहुत ज्यादा बिगड़े हुए हैं. वहां लहरों ने ऐसा प्रहार किया है कि बड़ी-बड़ी कारें तिनके की तरह बह गईं. कई जगह घरों में 5 फीट तक पानी भर गया. जूनागढ़ में अभी भी रेड अलर्ट है. देखें ये वीडियो.