अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा. उससे पहले ही समंदर अशांत हो गया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. गुजरात के तटीय इलाकों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ, द्वारिका में 14 और 15 जून को छुट्टी कर दी गई है.
Cyclone Biparjoy will hit Gujarat's Kutch on June 15. Schools have been closed in the coastal areas of Gujarat. Holiday has been declared in Kutch, Porbandar, Amreli, Gir Somnath, and Dwarka on the 14th and 15th of June.