गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें हर्ष सांघवी को डिप्टी CM बनाया गया है. इस पुनर्गठन में कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है, जो इसी साल बीजेपी में शामिल हुए थे. इस विस्तार में कुल 25 मंत्रियों को शामिल किया गया.