गुजरात में घुसपैठियों के खिलाफ़ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है, जिसमें अहमदाबाद में 457 पुरुष घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया है. क्राइम ब्रांच के अनुसार, इनमें से अधिकतर बांग्लादेश के नागरिक हैं और उनके दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है. सूरत में भी 120 घुसपैठियों को पकड़ा गया है और पकड़े गए सभी लोगों को जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिपोर्ट किया जाएगा.