अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं अपनों को खो देने वाले परिवारों के दर्द की कोई सीमा नहीं है. हादसे में लापता युवती किनल मिस्त्री के पिता की पीड़ा कैमरे के सामने छलक पड़ी. नम आंखों से उन्होंने बताया कि कल ही उन्होंने अपनी बेटी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विदा किया था. आज वे बेटी की पहचान के लिए डीएनए सैंपल देने आए हैं.
गुजरात के आणंद की रहने वाली 22 साल की किनल वर्क परमिट पर यूके जा रही थीं. बीते एक महीने से गुजरात में डेंटल ट्रीटमेंट करवा रही थीं. किनल के पिता ने बताया कि बीते साल कार एक्सीडेंट में मुंह का पूरा जबड़ा डैमेज हो गया था. किनल के पिता ने कहा कि कल सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर बेटी के साथ सेल्फी ली थी... और आज ठीक उसी वक्त 11 बजकर 3 मिनट पर मैं उसकी शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल देने आया हूं...'
यहां देखें Video
किनल के पिता ने कहा कि बेटी को छोड़ते वक्त उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ये उनकी आखिरी मुलाकात होगी. किनल मिस्त्री लंदन में नौकरी कर रही थीं और कुछ समय के लिए भारत आई थीं. यहां उन्होंने अपना इलाज करवाया. इलाज के बाद वह वापस लौट रही थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
यह भी पढ़ें: कोई फैमिली संग हॉलिडे पर था, कोई पहली बार विमान में चढ़ा था! प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की कहानियां
हादसे से पहले फ्लाइट में बैठते हुए किनल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट डाली थी. किनल ने लिखा था- 'Until next time, miss you all.' इस एक लाइन ने जैसे मानो आने वाले वक्त की आहट दे दी हो. पिता ने बताया कि उन्होंने डीएनए सैंपल दे दिया है और अब 72 घंटों तक उस रिपोर्ट का इंतजार रहेगा, जिससे उनकी बेटी की पहचान हो सके. उन्होंने कहा- 'मैं अपनी बच्ची को छोड़ने आया था, नहीं सोचा था उसे ढूंढने आना पड़ेगा.' यह हादसा कई सपनों, रिश्तों और उम्मीदों का अचानक टूट जाना है. किनल मिस्त्री की आखिरी तस्वीर अब उनके पिता के मोबाइल में है, और आखिरी शब्द इंटरनेट पर हैं.