scorecardresearch
 

गुजरात: अमरेली में संदिग्ध मौलाना का मदरसा ध्वस्त, सरकारी नियमों का पालन न करने पर एक्शन

मौलाना के फोन में टेलीग्राम पर कुछ संदिग्ध लिंक मिले थे, जिससे आशंका थी कि वह पड़ोसी देशों के लोगों के संपर्क में था. इसके बाद उसे गुजरात एटीएस को सौंपा गया था, लेकिन कोई गैरकानूनी गतिविधि न मिलने पर उसे छोड़ दिया गया. 

Advertisement
X
सरकारी नियमों का पालन न करने पर मदरसा तोड़ा गया.
सरकारी नियमों का पालन न करने पर मदरसा तोड़ा गया.

गुजरात के अमरेली जिले स्थित एक मदरसे को स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया. यह वही मदरसा है, जहां से 10 दिन पहले एक संदिग्ध मौलाना को पकड़ा गया था. मदरसे को भूखंड आवंटन नियमों के उल्लंघन के कारण तोड़ा गया.

धारी तहसील के हीरपरा गांव का यह मामला है. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध मौलाना के फोन में टेलीग्राम पर कुछ संदिग्ध लिंक मिले थे, जिससे आशंका थी कि वह पड़ोसी देशों के लोगों के संपर्क में था. इसके बाद उसे गुजरात एटीएस को सौंपा गया था, लेकिन कोई गैरकानूनी गतिविधि न मिलने पर उसे छोड़ दिया गया. 

धारी प्रांत अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि मदरसा 100 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना था, जो लेन समिति द्वारा गरीब लाभार्थियों को आवंटित किया गया था. जांच में सामने आया कि लाभार्थी ने भूखंड को या तो दान कर दिया था या बेच दिया था, जो लेन समिति की शर्तों का उल्लंघन है. 

इसके चलते भूखंड को सरकार ने अधिग्रहित कर लिया और उस पर बने निर्माण को पुलिस बंदोबस्त के बीच ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई भूखंड नियमों के उल्लंघन के आधार पर की गई है. मामले की आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement