भोपाल और इंदौर को जाने वालीं एयर इंडिया की दो उड़ानों में देरी होने के कारण गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 215 हज यात्री 18 घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे.
मध्य प्रदेश के इंदौर के हज यात्री एन.एस. खान ने आरोप लगाया, ‘बिना किसी पूर्व सूचना के एयर इंडिया की उड़ानों में देरी होने के कारण हमें 18 घंटे से ज्यादा अहमदाबाद हवाई अड्डे पर रुकना पड़ा.’ उन्होंने कहा कि हज यात्री तड़के 3:30 बजे यहां पहुंच गए थे और सुबह 8:30 बजे भोपाल जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में देरी हो गई.
खान के मुताबिक, ‘हमारे साथ कई उम्रदराज यात्री थे जो सुबह से आए हुए थे. हमें बोर्डिंग पास भी जारी कर दिए गए थे.’ उन्होंने कहा कि उन्हें खाना खाने के लिए हवाईअड्डे से बाहर भी नहीं जाने दिया गया.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर जाने वाले 130 और भोपाल के 85 हज यात्री सउदी एयरवेज की उड़ान संख्या 5018 से मदीना से तड़के 3:30 बजे अहमदाबाद पहुंचे थे. खान के अनुसार बाद में एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि वे रात में भोपाल के लिए किसी उड़ान का बंदोबस्त करेंगे.
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि सउदी अरब से करीब 450 यात्री पहुंचे थे और करीब 250 लोगों को एक निजी एयरलाइन्स के विमान से उनके गंतव्य तक भेजा गया. उन्होंने बताया कि विमान को अहमदाबाद लौटना था और बाकी यात्रियों को भोपाल तथा इंदौर लेकर उड़ान भरनी थी, लेकिन वह लौटा नहीं. अब एयर इंडिया ने एक और विमान का बंदोबस्त किया है जो भोपाल के यात्रियों को और इंदौर के कुछ मुसाफिरों को लेकर भी उड़ान भरेगा.
प्रवक्ता के अनुसार इंदौर के बाकी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है और वे कल उड़ान भरेंगे.
- इनपुट भाषा से