अब दुनिया का सबसे बड़ा विमान बोइंग 747 न्यूयॉर्क और बीजिंग के बीच चलेगा. यह विमान सेवा बीजिंग से सैन फ्रांसिस्को के बीच भी जनवरी से शुरू की जाएगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एयर चाइना इस मॉडल के विमान का इस्तेमाल करने वाली पहली एशियाई विमानन कंपनी बन जाएगी. एयर चाइना के बेड़े में अक्टूबर में शामिल होने के बाद बोइंग 747-8 बीजिंग-शंघाई और बीजिंग-ग्वांगझाउ के बीच उड़ान भरता है.
कंपनी ने कहा कि इसने सात बोइंग
747-8 के लिए आर्डर दिया है और इसकी आपूर्ति 2015 में कर दी जाएगी. 76.4
मीटर लंबे बोइंग 747-8 में 365 यात्रियों के बैठाने की क्षमता है. यह अधिकतम
14,815 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.
-इनपुट भाषा से