scorecardresearch
 

'वर्ल्ड कप नहीं, टेरर कप होगा', पन्नू की धमकी के बाद एक्शन में गुजरात पुलिस, अहमदाबाद में FIR दर्ज

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू के ख़िलाफ़ अहमदाबाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है. पन्नू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर टेरर फैलाने की धमकी दी थी.

Advertisement
X
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के मुखियागुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. अहमदाबाद शहर पुलिस ने लोगों को आतंकित करने के लिए दी गई धमकी भरे कॉल को संज्ञान में लेकर यह एफआईआर दर्ज की है. पन्नू घोषित आतंकवादी है जो अक्सर विदेश में बैठकर भारत को वीडियो संदेश के माध्यम से धमकी देते रहता है. पन्नू का उद्देश्य नफरत फैलाना और लोगों को देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ भड़काना है.

पन्नू ने दी थी धमकी

पन्नू ने अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी थी. पन्नू के प्री रिकॉर्डेड मैसेज के बाद अहमदाबाद पुलिस ने अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पन्नू ने धमकी भरे कॉल किए थे.उसने प्री रिकॉर्डेड वॉइड कॉल के ज़रिये धमकी देते हुए कहा कि ये वर्ल्ड कप नहीं, टेरर कप होगा.

गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम से 28 सितंबर को +447418343648 नंबर से धमकी भरे कॉल आए थे. धमकी भरे प्री रिकॉर्डेड कॉल आने के बाद लोगों ने पुलिस से संपर्क किया था. 

अब पन्नू ने वर्ल्डकप के दौरान भारत में दी आतंकी हमले की धमकी, नया वीडियो जारी किया

पुलिस का बयान

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, अहमदाबाद के एसीपी जितेंद्र यादव ने बताया, 'टेक्निकल सेल के PSI द्वारा आतंकवादी पन्नू के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है, प्री रिकॉर्डेड ऑडियो के ज़रिए धमकाया गया है, 5 अक्टूबर से वर्ल्ड टेरर कप शुरू होगा ऐसी धमकी दी है. काले झंडे लगाए ऐसी कॉल शहर के नागरिकों को आई थी. जिसकी हमें जानकारी मिली थी, अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.  निज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए भी धमकी दी गई है.ये कॉल बहार के देश के है, इंटरनेट कॉल नार्मल फ़ोन पर आ रहे है. टेक्निकल टीम जांच कर रही है. ऐसा लग रहा है कि अहमदाबाद का डेटा एकत्र किया गया है.'

Advertisement

पुलिस देगी मैच के दौरान पूरी सुरक्षा

उन्होंने कहा कि कॉल करने वाला कोई एक ही व्यक्ति है और मैच को लेकर संपूर्ण सिक्योरिटी पुलिस की जिम्मेदारी रहेगी. सरकारी प्रक्रिया के मुताबिक एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'अभी पन्नू के वॉइस रिकार्डिंग के मुताबिक़ शिकायत दर्ज हुई है. इस केस में जरुरत के हिसाब से सेंट्रल एजेंसी की मदद भी ली जाएगी. लोकल लोग भी इसमें होंगे उनके ख़िलाफ़ भी कार्यवाही होगी.पहले भी आईपीएल के समय ऐसे कॉल आये थे, जिसमें हमने सात लोगो को अरेस्ट किया था. इस बार भी हमारी टेक्निकल टीम काम कर रही है. किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है. सारे मैच में संपूर्ण सुरक्षा दी जाएगी.'

(इनपुट- बृजेश दोषी और अतुल तिवारी)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement