गुजरात के शहर अहमदाबाद से सड़क हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि डंपर ने किस तरह पीछे से बाइक सवार को पहले टक्कर मारी फिर उसे रौंदते हुए आगे निकल गया. इस हादसे में बाइक चालक एक युवक की मौत हो गई है.
वहीं, बाइक पर बैठा एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है उसे इलाज के लिए तत्काल स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक पर सवार दो लोगों को डंपर ने टक्कर मार दी थी.
इस मामले में SG2 ट्रैफिक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सड़क पर लगे सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक बाइक पर सवार दो लोग जा रहे हैं. उनके पीछे एक डंपर चल रहा है. चौराहा पार करते ही जैसे बाइक सवार बाईं तरफ मुड़ता है, पीछे से आ रहा डंपर भी उसी दिशा में मुड़ जाता है.
इसके बाद बाइक पर डंपर पीछे की तरफ से टक्कर मारता है, जिसके बाद बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर जाते हैं. डंपर फिर भी नहीं रुकता है और बाइक सवारों को कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है. इस दौरान एक्सीडेंट की आवाज सुनकर सड़क पर गुजर रहे राहगीर डंपर की तरफ भागते हैं.
हादसे के बाद बाइक सवार युवकों को निकालने की कोशिश की जाती है. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचाते हैं. मगर, वहां डॉक्टर एक युवक को मृत घोषित कर देते हैं. वहीं, दूसरे घायल का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है.