scorecardresearch
 

लड़की की फोटो पर एस्कॉर्ट गर्ल लिखकर लगाए पोस्टर, इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर माधवीन कामथ के खिलाफ FIR

22 साल की पीड़िता ने बताया कि पिछले 20 दिनों से एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आ रही थीं. जिसमें कॉलर उसे एस्कॉर्ट गर्ल बताकर परेशान कर रहा था. लड़की के इंस्टाग्राम से उसकी फोटो डाउनलोड कर उसका पोस्टर बनाया गया था. इस पोस्टर में उसकी फोटो और नीचे मोबाइल नंबर लिखा था साथ ही यह भी लिखा था 'मनोरंजन के लिए कॉल गर्ल'.

Advertisement
X
माधवीन कामथ के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज
माधवीन कामथ के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज

अहमदाबाद के रहने वाले इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी माधवीन कामथ के खिलाफ साइबर क्राइम में मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि  माधवीन काम ने एस्कॉर्ट गर्ल बताकर उसे बदनाम किया. इंस्टाग्राम से उसके डाउनलोड किए उन्हें एडिट कर पोस्टर बनाया. फिर एस्कॉर्टस सर्विस लिखकर नीचे उसका मोबाइल नंबर डाल दिया. लड़की को पोस्टर के बारे में तब पता चला जब उसे एक अज्ञात ने फोन कर उससे एस्कॉर्ट सर्विस के लिए पूछा. 

22 साल की पीड़िता ने बताया कि पिछले 20 दिनों से एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आ रही थीं. जिसमें कॉलर उसे एस्कॉर्ट गर्ल बताकर परेशान कर रहा था. लड़की के इंस्टाग्राम से उसकी फोटो डाउनलोड कर उसका पोस्टर बनाया गया था. इस पोस्टर में उसकी फोटो और नीचे मोबाइल नंबर लिखा था साथ ही यह भी लिखा था 'मनोरंजन के लिए कॉल गर्ल'

माधवीन कामथ के खिलाफ साइबर क्राइम में केस दर्ज कर 

इसके तुरंत बाद उसने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई.  पुलिस ने तीन जगहों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले, जहां पोस्टर लगाए थे. एक सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर पर सवार एक युवक पोस्टर लगाता नजर आया. यह फुटेज लड़की को दिखाया गया तो वह हैरान रह गई क्योंकि पोस्टर लगाने वाले युवक का नाम माधविन कामथ था जो एक इंटरनेशलन टेनिस प्लेयर है.

Advertisement

माधवीन कामथ इस समय टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए फ्रांस में हैं. उसके लौटने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि इस अपराध की जानकारी माधवीन को मिल गई है. ऐसे में वो गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करेगा. 

भारत लौटने पर माधवीन कामथ होगी गिरफ्तारी 

वहीं इस मामले पर अहमदाबाद साइबर क्राइम ऑफिसर ने बताया कि सीसीटीवी इस मामले में सबसे मजबूत सबूत है. वह पीड़ित लड़की से परिचित है, इसलिए किसी दुश्मनी के चलते उसे बदनाम करने के लिए उसने यह काम किया होगा.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement