scorecardresearch
 

खाने के साथ खिलवाड़... फिर अहमदाबाद के रेस्टोरेंट में सांभर से निकला कॉकरोच

एक बार फिर अहमदाबाद में एक होटल में ग्राहक को सांभर में मरा कॉकरोच मिला. इससे पहले भी अहमदाबाद से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जब लोगों को सांभर में ही मरा चूहा और अचार में मरी छिपकली मिली थी.

Advertisement
X
सांभर में मिला कॉकरोच (सोर्स - Meta AI)
सांभर में मिला कॉकरोच (सोर्स - Meta AI)

गुजरात के अहमदाबाद में वस्त्रापुर स्थित हयात होटल में खाना खा रहे शख्स के सांभार में कॉकरोच मिला है. सांभर में कॉकरोच मिलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कर्मचारी ने सांभर से कॉकरोच निकलने की शिकायत अहमदाबाद नगर निगम की खाद्य विभाग की टीम से की.

खाद्य विभाग की टीम ने जांच के बाद वस्त्रापुर स्थित हयात होटल के किचन को सील कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार वस्त्रापुर इलाके के हयात होटल में एक प्राइवेट कंपनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें खाने की व्यवस्था थी. जब खाने का कार्यक्रम शुरू हुआ तो एक कर्मचारी इडली सांभर खा रहा था.  इसी दौरान उसकी नजर सांभर में मरे हुए कॉकरोच पर पड़ी.

इसके बाद वह कर्मचारी सांभर में मरे हुए कॉकरोच का वीडियो बनाने लगा. जैसे ही कर्मचारी ने वीडियो बनाया तो मैनेजर समेत होटल स्टाफ उसके पास पहुंच गया. लेकिन, किसी के पास कोई जवाब नहीं था. ग्राहक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग ने हयात होटल की रसोई को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें : स्वाद के चक्कर में सेहत न बिगड़ जाए... अब अहमदाबाद में सांभर से निकला मरा चूहा

Advertisement

इससे पहले भी 20 जून को अहमदाबाद के देवी डोसा पैलेस में सांभर से मरा हुआ चूहा मिला था. इसके बाद नगर निगम ने निकोल के इस देवी डोसा पैलेस को सील कर दिया था. साथ ही यह भी लिखा था कि यहां सांभर में मरा चूहा निकलने की वजह से रेस्टोरेंट को सील किया गया है. 

ये भी पढ़ें :  क्या खाएं, क्या मंगवाएं... चॉकलेट में चूहा, चिप्स में मेंढक, जूस में कॉकरोच तो आइसक्रीम में उंगली!

सांभर से मरा चूहा निकलने के बाद अहमदाबाद के ही नरोडा इलाके के एक होटल में पंजाबी सब्जी से मरा हुआ कॉकरोच मिला था. इस मामले का भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. वहीं जिस महिला की सब्जी में मरा कॉकरोच मिला, उसी की बहन ने बाहर से अचार खरीदा था, जिसमें मरी छिपकली मिली थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement