दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो पहाड़ी इलाकों में जारी बारिश के कारण हुआ है. हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में वृद्धि देखी गई है. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने को कहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके. हालांकि सरकार ने अभी तक बाढ़ जैसी स्थिति को गंभीर नहीं माना है, फिर भी सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं.