scorecardresearch
 
Advertisement

AAP-BJP की नई लड़ाई, बंगले पर आई, LG ने मांगा केजरीवाल से 45 करोड़ के खर्च का हिसाब

AAP-BJP की नई लड़ाई, बंगले पर आई, LG ने मांगा केजरीवाल से 45 करोड़ के खर्च का हिसाब

दिल्ली में एक सियासत अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर भी जारी है जिसमें अब एलजी की एंट्री हो गई है. एलजी ने बंगले के रिनोवेशन से जुड़ी फाइल सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. वहीं बीजेपी लगातार बंगले में खर्च किए गए 45 करोड़ रुपए को लेकर हमलावर है. केजरीवाल की पोस्टर पॉलिटिक्स के खिलाफ अब बीजेपी ने पोस्टरों को अपना हथियार बनाया है. दिल्ली की सड़कों में अलग अलग हिस्सों में कुछ इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं जिसमें बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर जनता का पैसा बंगले में लगाने का आरोप लगा रही है.

Delhi is witnessing fresh poster politics on Arvind Kejriwal's bungalow, in which LG's entry has now taken place. LG has ordered to keep the files related to the renovation of the bungalow safe. On the other hand, the BJP is constantly attacking AAP over expense of Rs 45 crore spent in the bungalow.

Advertisement
Advertisement