scorecardresearch
 
Advertisement

बदहाल हुई Delhi-NCR की हवा, बंद पड़ा है 3 करोड़ में बना Noida का Anti Smog Tower

बदहाल हुई Delhi-NCR की हवा, बंद पड़ा है 3 करोड़ में बना Noida का Anti Smog Tower

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की बदतर स्थितियों के बीच जब जरूरत है तो नोएडा का एंटी स्मॉग टावर तो काम ही नहीं कर रहा. पिछले साल 3 करोड़ की लागत से नोएडा अथॉरिटी और बीएचईएल ने इस स्मॉग टॉवर के प्रोटोटाइप को बनवाया था। आज जब सफर ऐप के मुताबिक नोएडा में एक्यूआई 500 से भी ज्यादा है तब ये स्मॉग टावर बंद पड़ा है.

Advertisement
Advertisement