दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की बदतर स्थितियों के बीच जब जरूरत है तो नोएडा का एंटी स्मॉग टावर तो काम ही नहीं कर रहा. पिछले साल 3 करोड़ की लागत से नोएडा अथॉरिटी और बीएचईएल ने इस स्मॉग टॉवर के प्रोटोटाइप को बनवाया था। आज जब सफर ऐप के मुताबिक नोएडा में एक्यूआई 500 से भी ज्यादा है तब ये स्मॉग टावर बंद पड़ा है.