दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक तरफ केजरीवाल सरकार के कई मंत्री पहले से ही जेल में बंद हैं. उपर से केजरीवाल को बार-बार ED समन भेज रही है. अटकलें तो ये भी हैं कि वे भी गिरफ्तार हो सकते हैं. अब केजरीवाल और उनकी सरकार पर नई मुसीबत आन पड़ी है.