शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सातवां समन थमा दिया है. उन्हें सोमवार को पेश होने को कहा गया है. य़े सातवां समन है और केजरीवाल लगातार पेशी से दूर रहे. आप लगातार कहती रही है कि ईडी के समन वैध नहीं है. पार्टी और केजरीवाल पहले ही कोर्ट जा चुके हैं और पिछले समन पर जवाब दिया था कि पहले वो कोर्ट के फैसले का इंतजार करे.