scorecardresearch
 
Advertisement

न भीषण बार‍िश, न आंधी-तूफान, फ‍िर कैसे गिर गई IGI एयरपोर्ट के टर्म‍िनल की छत? देखें र‍िपोर्ट

न भीषण बार‍िश, न आंधी-तूफान, फ‍िर कैसे गिर गई IGI एयरपोर्ट के टर्म‍िनल की छत? देखें र‍िपोर्ट

Delhi Igi Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह टर्मिनल-1 की छत का एक ह‍िस्सा ग‍िरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. टर्मिनल का उद्घाटन 11 मार्च 2024 को हुआ था. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि चुनावी आचार संहिता से बचने के लिए जल्दबाजी में उद्घाटन किया गया था. अब इस हादसे की कई स्तरों पर जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement