पिछले कुछ दिनों से सड़क से लेकर संसद तक अडानी से जुड़ा मुद्दा सुर्खियों में है. इसे लेकर सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. संसद में विपक्षी दलों के नेता लगातार अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग की जा रही है. आज एक बार फिर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता शामिल हुए.