दिल्ली को मिलने जा रही है अपनी चौथी महिला मुख्यमंत्री. बीजेपी ने रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है. यह फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. कैलाश गहलोत ने इसे एक बोल्ड और बढ़िया निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि यह सभी महिलाओं के लिए गौरव का क्षण है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रेखा गुप्ता सबको साथ लेकर बेहतर काम करेंगी. पार्टी के फैसले को सम्मान देते हुए सभी विधायक एलजी से मिलने जा रहे हैं.