दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल की खुदकुशी ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. शौर्य ने सुसाइड नोट में शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस गंभीर मामले की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. स्कूल ने चार स्टाफ सदस्यों को निलंबित कर दिया है, जिन पर छात्र को परेशान करने का आरोप है.