दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है. इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह 6 बजे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते देखे गए. ठंड भी अपना असर दिखा रही है. दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर और दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया है.
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर 0 मीटर, पटियाला में 25 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, लखनऊ में 25 मीटर प्रयागराज में 25 मीटर और वाराणसी में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 200 मीटर, राजस्थान के गंगानगर में 50 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर, दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय राजधानी आने वालीं ट्रेन और फ्लाइट्स भी लेट हैं. घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर फ्लाइट्स देरी से आ रही हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय करीब 110 उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.
चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाते देखा गया. यह वीडियो दिल्ली के जाकिर हुसैन मार्ग का है.
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया है. इन क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया है.
आज ये ट्रेनें देरी से चल रहीं...
एक दिन पहले कैसा था दिल्ली-एनसीआर का मौसम?
इससे पहले मंगलवार को घने कोहरे के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों में देरी हुई. दिल्ली का अधिकतम तापमान मंगलवार को 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी प्रभावित हुई और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय समेत लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई. कोहरे के कारण 14 ट्रेनों के आगमन में भी देरी हुई.
दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग पर मंगलवार सुबह 5.30 बजे 200 मीटर और पालम स्टेशन 100 मीटर विजिबिलिटी रही. आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर सुबह 10 बजे सामान्य विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई थी. घने कोहरे की स्थिति में अधिकांश रनवे पर रनवे विज़ुअल रेंज (आरवीआर) 125 से 275 मीटर के बीच रही.
ये वीडियो इंडिया गेट का है.
न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 378 दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने बुधवार और गुरुवार को सुबह आसमान साफ रहने और घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.