scorecardresearch
 

एक हमलावर ने पीछे से पकड़ा, दो ने चाकू से गोद डाला... बदरपुर में ऐसे हुआ युवक का मर्डर, वारदात CCTV में कैद

20 दिसंबर की रात करीब सवा आठ बजे दिल्ली पुलिस को बदरपुर इलाके से फोन आया और कॉलर ने कहा कि एक युवक को कुछ लोग चाकू मारकर फरार हो गए हैं. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल को आसपास के लोग एम्स लेकर गए हैं, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कत्ल की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement
X
मामूली बात पर झगड़े के बाद युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात
मामूली बात पर झगड़े के बाद युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात

दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक कत्ल की वारदात ने सनसनी फैला दी. एक शादी समारोह के दौरान दो युवकों के बीच हुई कहा सुनी झगड़े में बदल गई थी. बस इसी बात से गुस्साए एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सरेआम एक लड़के को चाकू से गोदकर मार डाला. कत्ल की ये खौफनाक वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो आरोपियों कोहिनूर उर्फ चवन्नी और विक्की उर्फ रितिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन दोनों ने और उनके साथ एक नाबालिग ने मिलकर 20 दिसंबर की रात बदरपुर इलाके में केशव नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. वारदात से 2 दिन पहले कोहिनूर उर्फ चवन्नी का केशव के साथ एक शादी समारोह में झगड़ा हुआ था.

20 दिसंबर की रात करीब सवा आठ बजे दिल्ली पुलिस को बदरपुर इलाके से फोन आया और कॉलर ने कहा कि एक युवक को कुछ लोग चाकू मारकर फरार हो गए हैं. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल को आसपास के लोग एम्स लेकर गए हैं, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कत्ल की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement

जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज मिल गया. सीसीटीवी में तीन युवक केशव को चाकू मारते हुए नजर आ रहे थे. सीसीटीवी में दिख रहा था कि एक युवक ने केशव को पकड़ा हुआ था जबकि एक चाकू से और दूसरा धारदार हथियार से उसपर लगातार वार कर रहा है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो युवकों की पहचान कर ली.

उनकी पहचान कोहिनूर उर्फ चवन्नी और विक्की के रूप में हुई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इन दोनों को बदरपुर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया. इनसे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है.

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर की शाम एक शादी समारोह में केशव की कोहिनूर के साथ लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद केशव ने अपने साथियों के साथ कोहिनूर की पिटाई भी कर दी थी. इसके बाद कोहिनूर में केशव को सबक सिखाने की साजिश रची और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर 20 दिसंबर की रात केशव की हत्या कर दी.

जांच में पुलिस को पता लगा है कि केशव का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. अलग-अलग थानों में केशव के खिलाफ 4 लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे भी मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement